11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का घोषित गन्ना मूल्य नेपाल से भी कम : किसान मोर्चा

बिहार सरकार के गन्ना विकास मंत्री द्वारा गन्ना मूल्य में 15 रुपया क्विंटल वृद्धि की घोषणा को गन्ना किसानों के साथ बडा धोखा बताया है.

सीतामढ़ी. बिहार सरकार द्वारा गन्ना मूल्य की घोषणा पर किसान मोर्चा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बिहार राज्य गन्ना किसान मोर्चा के महासचिव तथा संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उत्तर बिहार के संयोजक डॉ आनंद किशोर, मोर्चा अध्यक्ष जलंधर यदुवंशी, उपाध्यक्ष अमरेंद्र राय, महासचिव अवधेश यादव, प्रभाकर कुमार सिंह तथा प्रमोद यादव ने बिहार सरकार के गन्ना विकास मंत्री द्वारा गन्ना मूल्य में 15 रुपया क्विंटल वृद्धि की घोषणा को गन्ना किसानों के साथ बडा धोखा बताया है. गन्ना खेती का उत्पादन लागत प्रति क्विंटल 8 सौ रु आता है और मोर्चा सरकार से लगातार 8 सौ रु क्विंटल गन्ना मूल्य की मांग करती रही है. गन्ना किसानों को उम्मीद थी कि खेती-किसानी पर बडी-बडी बात करने वाली सरकार किसानों के गन्ना के उत्पादन लागत की समीक्षा कर गन्ना खेती को प्रोत्साहित करने हेतु लाभकारी गन्ना मूल्य घोषित करेगी, परंतु लगता है सरकार मिल मालिकों के समक्ष घुटना टेक दिया है. मंत्री ने उतम प्रभेद पर मात्र 15 रु, सामान्य प्रभेद पर 15 रु तथा निम्न प्रभेद पर 20 रु मूल्य वृद्धि की घोषणा कर किसानों को निराश किया है. किसान अधिकतर उत्तम तथा सामान्य प्रभेद के गन्ना की हीं खेती करता है. बिहार में घोषित मूल्य देश में सबसे कम है. यहां तक कि नेपाल से भी कम है. जहां पंजाब 415, उत्तर प्रदेश 400, हरियाणा 415, उत्तराखंड 405 तथा नेपाल 440 रु प्रति क्विंटल तथा उत्तम प्रभेद पर अतिरिक्त 9.40 पैसा अतिरिक्त मूल्य दे रहा है. वहीं, बिहार के किसान सबसे अधिक लागत लगाकर सबसे कम मूल्य पाने को विवश हैं. अभी यह मूल्य 365, 345 तथा 310 था. किसान नेताओं ने सीएम को मेल भेजकर कहा है कि मिल मालिकों से वाजिब मूल्य नही दिला सकने की स्थिति में सरकार किसानों का जीवन बचाने तथा गन्ना खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को गन्ना मूल्य पर कम से कम 100 रु क्विंटल अतिरिक्त भुगतान की घोषणा करे, अन्यथा किसान आंदोलन का ऐलान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel