सीतामढ़ी. गत वर्षों की तरह इस बार भी सोमवार को नारायणपुर सिमरा स्थित पीतांबरा स्थल पर पीतांबरा पीठ की ओर से संस्थापक लक्ष्मण बाबा के निर्देशन में धूमधाम से माता बगलामुखी का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाबा के शिष्य, भक्त व श्रद्धालु शामिल होंगे. इस बार दूर- दराज के श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके तहत लोग अपना नाम, पता व संदेश वॉट्सएप पर भेज कर पूजा से जुड़ सकते है और मन्नत मांग सकते है. जानकारी देते हुए लक्ष्मण बाबा ने बताया कि प्रतिवर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को माता बगलामुखी का प्राकट्योत्सव मनाया जाता है. इस दिन मां बगलामुखी का प्रकट दिवस मनाया जाता है और उनकी विशेष पूजा की जाती है. इस वर्ष भी पीतांबरा फाउंडेशन से जुड़े सभी भक्तों के कल्याण के लिए पीतांबरा पीठ, सीतामढ़ी में मां बगलामुखी का विशेष पूजन एवं हवन का आयोजन किया जा रहा है. जिन भक्तों को विशेष पूजन में भाग लेना है या बिना भाग लिए भी विशेष पूजन में जुड़ना चाहते हैं, वे अपना नाम, गोत्र, और संदेश भेज सकते हैं या संपर्क कर सकते हैं. आज के दिन मां बगलामुखी के पूजन का विशेष महत्व है, जो शत्रु पर विजय प्राप्ति, कोर्ट-कचहरी में विजय, राजनीति में सफलता, और धन प्राप्ति के लिए विशेष लाभकारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

