पुपरी. एसडीओ के निर्देश पर गुरुवार को दूसरे दिन भी नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किए जाने से अतिक्रमणकरियों में हडक़ंप मचा रहा. लोहापट्टी, स्टेशन रोड, सिनेमा हॉल, रजिस्ट्री ऑफिस, मस्जिद रोड से लेकर बाजार समिति तक घंटो चले अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ दुकानों व घरों के सामने लगाये गये टीन-करकट के शेड, बांस- बल्ले, स्टॉल व बोर्ड, पक्का निर्मित चबूतरा समेत अन्य अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया. अतिक्रमण वाले जगहों को जेसीबी से तोड़ कर समतल बनाया गया. अभियान के दौरान लोग खुद अतिक्रमण हटाते दिखे. इसके अलावा अतिक्रमण हटाने के दौरान काफी संख्या में समान जब्त किये गए. वहीं, दर्जन भर अतिक्रमणकारियों से बतौर जुर्माना 10 हजार रुपये वसूो गये. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमकरियों को चेतावनी दी गयी है कि दोबारा अतिक्रमण नहीं करें. इसके बाद भी अतिक्रमण पाया गया, तो और अधिक जुर्माना वसूला जाएगा. मौके पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार, दारोगा रणजीत कुमार, नगर कर्मी अमित रंजन, रोहित झा व आलोक पासवान समेत कई कर्मी व पुलिस के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

