19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइकों चालकों से चार हजार का ऑनलाइन चालान काटा

एसपी अमित रंजन के निर्देश पर भिट्ठा थाने की पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है.

सुरसंड. एसपी अमित रंजन के निर्देश पर भिट्ठा थाने की पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में नवाही चांदनी चौक के समीप एनएच 227 पर चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे चार बाइक चालकों का चार हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा. 32 बोतल देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मलाही गांव स्थित पॉलीटेकनिक कॉलेज के समीप ग्रामीण सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 32 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी शिवशंकर मुखिया के पुत्र रोहित कुमार व सुंदर मुखिया के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 07एबी 3756 नंबर की बाइक को जब्त करते हुए दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel