बैरगनिया. रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जालंधर-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (22552 डा.) से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये थे. स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के डीपीसी संजय कुमार तथा आरपीएफ विवेक राज की मदद से जख्मी यात्री को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया. इसी बीच सदर अस्पताल, सीतामढ़ी जाने के क्रम वृद्ध की रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान शिवहर जिले के पुरनहिया थाना अंतर्गत अदौरी गांव निवासी करीब 76 वर्षीय दुखा सदा के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि मृतक सुबह करीब 9.30 बजे रक्सौल स्टेशन से अंत्योदय एक्सप्रेस में चढ़कर बैरगनिया के लिए चले थे. स्टेशन पर पहुंचने से पहले वह उतरने के लिए ट्रेन के दरवाजे पर आकर खड़े हो गये. बैरगनिया स्टेशन पर जब ट्रेन की गति कम नहीं हुई, तो वृद्ध ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान घटना घटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है