सीतामढ़ी. भाजपा के नगर पूर्वी मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष योगेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को डुमरा, वार्ड संख्या-35 स्थित अनुसूचित जाति मुहल्ला में बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम का संचालन नगरमंडल पूर्वी के अध्यक्ष गगनदेव यादव ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता समेत विधानसभा प्रभारी दीपलाल बघेला शामिल हुए. कार्यक्रम में भाजपा के मीडिया प्रभारी रमण कुमार श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष गगनदेव यादव, मंडल प्रभारी शोभा देवी राम, जिला मंत्री ज्ञानेंद्र कुमार व वार्ड अध्यक्ष देवेंद्र पासवान ने संबोधित किया. वक्ताओं ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष रामकृष्ण नारायण, महामंत्री अजीत कुमार, सुजीत कुमार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद भूषण, गौरव सिंह, दिलीप झा, सुशील कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, समीर कुमार, उपेंद्र ठाकुर, भजन पासवान व अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है