सीतामढ़ी. मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना द्वारा संचालित आलिम (स्नातक) एवं फाजिल (एमए) की परीक्षा शनिवार से डॉ इंदल सिंह नवीन आरकेपीएलडी किसान कॉलेज, बरियारपुर में शुरू हुई. परीक्षा 29 दिसंबर तक चलेगी. रविवार को दूसरे दिन की परीक्षा भी शांतिपूर्ण रही. प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक राजीव रंजन, आब्जर्वर प्रो मसूद आलम उर्फ गौहर सिद्दीकी व जिला से प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट मो रिजवानूउल्लाह ने बताया है कि सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के विद्यार्थियों के लिए किसान कॉलेज को एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दो पालियों में चल रही है. रविवार को प्रथम पाली में आलिम प्रथम वर्ष एवं फाजिल प्रथम वर्ष में 538 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि द्वितीय पाली में आलिम सेकेंड इयर, आलिम फाइनल इयर में फाजिल सेकेंड इयर की परीक्षाएओं में कुल 521 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. मजिस्ट्रेट मो रिजवानूउल्लाह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

