17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय सोनौल महोदय के मुख्य द्वार पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण को प्रशासनिक कार्रवाई के बाद हटा दिया गया है.

मेजरगंज. गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय सोनौल महोदय के मुख्य द्वार पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण को प्रशासनिक कार्रवाई के बाद हटा दिया गया है. विद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को मुख्य द्वार के आसपास किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया. प्रधानाध्यापक दीक्षा कुमारी ने बताया कि विद्यालय के प्रवेश द्वार पर कुछ लोगों द्वारा अस्थायी घर एवं ढांचे खड़े कर दिए गए थे. जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. कई बार शिकायतों के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई थी. इस समस्या की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी, जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) एवं स्थानीय राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया एवं अतिक्रमण हटाने को लेकर सूचना दी गयी. सीओ विनीता एवं थानाध्यक्ष ललित कुमार पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया गया और मुख्य द्वार को पूर्ण रूप से साफ कराया गया. विद्यालय समिति के सदस्यों ने कहा कि इससे विद्यालय परिसर का सौंदर्य और सुरक्षा दोनों में सुधार हुआ है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदर्श आचार संहिता लागू है भविष्य में यदि किसी ने विद्यालय भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel