डुमरा. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम अलर्ट मोड़ में हैं. पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में सभी कार्य ससमय पूर्ण किये जा रहे हैं. उक्त बातें जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने शुक्रवार को समाहरणालय ने आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि नामांकन, संवीक्षा व अभ्यर्थिता वापसी का कार्य सम्पन्न होने के बाद रीगा में 10, बथनाहा में 11, परिहार में 9, सुरसंड में 11, बाजपट्टी में 13, सीतामढ़ी में 13, रुन्नीसैदपुर में 9 एवं बेलसंड में 9 अभ्यर्थी हैं. मतदान को लेकर सभी मतदाताओं के बीच मतदान के पांच दिन पूर्व मतदाता पर्ची वितरित कर दिए जायेंगे. साथ ही सर्विस वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जा रहा हैं. इस मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी डॉ विपिन कुमार व डीपीआरओ कमल सिंह मौजूद रहे. — 291 सेक्टर अधिकारियों की हुई तैनाती बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि निर्वाचन कार्य में कुल 291 सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती की गयी है, जिन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इसी प्रकार मतदान कर्मी 21232, एइओ 13, एफएसटी 33, एसएसटी 41, वीएसटी 19 एवं वीवीटी के 8 टीम कार्यरत हैं. सभी को प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की शिथिलता न रहे. इसके अलावे जिले में 31 प्रभावी चेकपोस्ट स्थापित कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. — अर्द्धसैनिक बलों की 16 कंपनी तैनात उन्होंने बताया कि जिले मे पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल पहुंच चुकी है. इनका उपयोग एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, विश्वास बहाली अभियान व संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए किया जा रहा है. साथ ही उत्पाद विभाग, पुलिस विभाग व अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. डीएम ने बताया कि यह कार्रवाई आयोग के शून्य-सहनशीलता सिद्धांत के अनुरूप संचालित है. — 11 प्रेक्षकों के निगरानी में हो रहा चुनाव बताया गया कि जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 11 प्रेक्षकों को भेजा गया है. इसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक-एक सामान्य प्रेक्षक हैं. वहीं, भारतीय पुलिस सेवा के एक पुलिस प्रेक्षक तो रेवेन्यू व अकाउंट सर्विस के दो व्यय प्रेक्षक शामिल हैं. सभी प्रेक्षक लगातार निर्वाचन कार्यो के समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही उनके स्तर से दिए जा रहे सुझावों का अनुपालन भी किया जा रहा है. — मोटरसाइकिल की भी हो रही सघन जांच डीएम ने बताया कि छोटे व बड़े वाहनों के साथ-साथ मोटरसाईकिल का भी सघन जांच किया जा रहा है. इसमें मोटर वाहन अधिनियम के तहत मोटरसाइकिल के दोनों साइड नंबर प्लेट की जांच किया जा रहा है. दोनों नंबर प्लेट पर नंबर की जगह नंबर रखना अनिवार्य है. — सभी एसएसटी प्वाइंट क्रियाशील उन्होंने बताया कि एसएसटी प्वाइंट के माध्यम से सभी वाहनों की सघन जांच किया जा रहा है. एसएसटी प्वाइंट को कभी भी किसी भी क्षेत्र व स्थान पर कार्यरत किया जा सकता है. यह स्थायी प्वाइंट नहीं है. आवश्यकता के अनुसार इसके स्थान में परिवर्तन किया जाता रहेगा. — विधानसभावार बनाये गए 291 सेक्टर विधानसभा सेक्टर रीगा 38 बथनाहा 38 परिहार 33 सुरसंड 40 बाजपट्टी 42 सीतामढ़ी 31 रुन्नीसैदपुर 35 बेलसंड 34 — शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए पुलिस संकल्पित : एसपी प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अमित रंजन ने बताया कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस कृत संकल्पित हैं. इसके लिए लगातार सघन छापेमारी व अपराधी तत्वों की गिरफ़्तारी की जा रही है. अबतक 471 गिरफ़्तारी हुई है, जिसमें 10 पेशेवर अपराधी शामिल है. 9 आर्म्स के साथ देसी व विदेशी शराब जब्त किये गए हैं. वहीं, आठ लाख से अधिक रुपये भी सीज किये गये हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय पुलिस बल व थाना के माध्यम से लगातार छापेमारी व सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

