सीतामढ़ी. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर की गयी अंधाधुंध फायरिंग में 28 पर्यटकों की जान चली गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन, सीतामढ़ी के द्वारा कैंडल मार्च जिला सचिव बबलू राय के नेतृत्व में निकालकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. कैंडल मार्च शहीद चंद्रनाथ भवन परिसर से निकालते हुए शहर के मेहसौल चौक पहुंची. वक्ताओं ने कहा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन देश की सत्ता पर बैठे लोगों को देश के लोगों की चिंता नहीं है. देश के अंदर इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है. इस मौके पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव मो गयासुद्दीन, चेतन नायक, रेहान जफर, सुजीत कुमार, धनंजय कुमार, रवि कुमार, शुभम कुमार, जाकिर, मिस्टर, फैसल अरमान, महताब आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

