10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की सक्रिय भूमिका निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण : डीएम

मंगलवार को श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शिवहर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निदेश पर मंगलवार को श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन एवं विधि व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें डीएम ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी चुनाव प्रबंधन की रीढ़ होते हैं और उनकी सक्रिय भूमिका निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है.इसलिए अपने दायित्वों को पूरी निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की बात कहीं है.साथ ही पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका के विषय पर प्रकाश डाला गया.वही प्रशिक्षण के दौरान कुल 59 में से 9 पुलिस पदाधिकारी अनुपस्थित रहे तथा अनुपस्थित पुलिस पदाधिकारी 15 अक्टूबर को होने वाले द्वितीय बैच के प्रशिक्षण में भाग ले सकते है.प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एनईपी डीआरडीए निदेशक हरिमोहन कुमार के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रक्रिया एवं कानूनी प्रकिया के बारे में बताया गया.साथ ही पुलिस पदाधिकारी के द्वारा व्यक्त की गई प्रश्न एवं संदेह को दूर किया गया.इसके अलावा आदर्श आचार संहिता, भेद्रद्यता, क्रिटिकल बुथ, मतदान पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के बाद पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस बल/सीएपीएफ के भूमिका के विषय पर विस्तार से जानकारियां दी गई.प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल टीम भी प्रतिनियुक्त थी.जिनके द्वारा अधिकतर पुलिस पदाधिकारियों के सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप की जांच आदि की गयी तथा आवश्यकतानुसार दवा भी प्रदान किया गया. मौके पर सभी प्रशिक्षु, मास्टर प्रशिक्षक समेत कई मौजूद थे.

व्यय प्रेक्षक ने 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर किया निरीक्षण

शिवहर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में 22- शिवहर विधानसभा चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षक पदमसिंह प्रदीपसिंह पाटिल की नियुक्ति की गई है.जिन्होंने मंगलवार को 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया. साथ ही वीएसटी एवं एसएसटी प्वांईट का भी निरीक्षण के साथ-साथ उक्त विधानसभा में चल रहे नामांकन प्रक्रिया का भी जायजा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel