26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महिला ने नाबालिग पौत्र के अपहरण व हत्या का लगाया आरोप

थाना क्षेत्र के चांदपट्टी वार्ड संख्या 12 की एक महिला ने अपने नाबालिग पौत्र का बहला फुसलाकर अपहरण कर बेच देने या हत्या कर दिए जाने के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सुरसंड. थाना क्षेत्र के चांदपट्टी वार्ड संख्या 12 की एक महिला ने अपने नाबालिग पौत्र का बहला फुसलाकर अपहरण कर बेच देने या हत्या कर दिए जाने के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुसमात चुल्हिया देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही मो अहमद शेख के दोनों पुत्र नौशाद शेख व मो शमशाद शेख, मो अहमद की पत्नी खुशबुदा खातून व मो अहमद, वीरपुर टोल निवासी सह जिला पार्षद प्रतिनिधि मो नसीबुल हक, बनौली पंचायत के वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि चांदपट्टी गांव निवासी मो शाहिद, मो मसकुल के पुत्र मो मुन्नाज अली, मो जलाउद्दीन व मो नजाम को आरोपित किया गया है. वादिनी का आरोप है कि 14 फरवरी 2024 को उसके पौत्र कमलेश कुमार को आरोपितों ने बहला फुसलाकर अपने साथ लुधियाना ले गया. इसकी जानकारी परिजन को तीन दिन बाद हुई. आरोपी नौशाद शेख के मोबाइल नंबर 9876912623 पर परिजन द्वारा कॉल कर कमलेश से बात कराने को कहा तो बताया कि वह काम पर है. बात कराने को लेकर बहुत दिनों तक टाल मटोल करता रहा. बाद में आरोपी नौशाद ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. 25 मार्च 2024 को गांव में आयोजित जलशा में आरोपी मो नौशाद शेख व मो शमशाद शेख को देख वादिनी ने अपने पौत्र के बारे में जब पूछताछ की तो दोनों भाई घबराते हुए कहा कि हम नहीं जानते हैं. फिर कहा कि उसे लुधियाना में जड़ी का काम करने के लिए ले गया था, वह वहीं है. नौशाद ने वादिनी को कहा कि उसके पौत्र का बैग उसी के पास है, जिसे वह घर पर पहुंचा देगा. साथ ही यह बात किसी को नहीं बताने को कहा. कमलेश के पिता सुंदर मंडल जब अपने पुत्र का बैग लेने नौशाद के घर गया तो बैग दे दिया. पर, कमलेश के बारे में पूछने पर गाली गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया. वादिनी ने जब थाना में जाकर केस करने की बात कही तो आरोपितों के अलावा उसके सहयोगियों ने उस पर अपहरण का केस नहीं करने का दबाव बनाने लगा. अभी तक उसके पौत्र को वापस नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel