परिहार. थाने की पुलिस ने दहेज अधिनियम से जुड़े एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मंगलवार को चांदटोला एकडंडी से पकड़ा गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चांदटोला एकडंडी निवासी तस्लिम के पुत्र मो खालिक के रूप में हुई है. मो खालिक के खिलाफ उसकी पुत्रवधू 2015 में भारतीय दंड संहिता दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस को इसकी तलाश थी. नशे में मारपीट करने का आरोपित गिरफ्तार रीगा. थाना क्षेत्र के खरसान गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र रौशन कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि मेरे ग्रामीण करमराज सिंह के पुत्र सुधीर कुमार विगत दिनों मेरे घर में घुसकर शराब के नशे में मेरी पत्नी को गंदी-गंदी गाली देने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और घर में ही घसीट कर पटकने लगा. इसी बीच पत्नी मुझे फोन कर बुलाया. जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे भी गाली-गलौज करने लगा और जान मारने की धमकी देने लगा. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी, तो थाना पहुंचकर सुधीर कुमार को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करायी, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

