सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने मंगलवार को मेहसौल गांव में छापेमारी कर आठ वर्ष पूर्व पुलिस टीम पर हमले के आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मो हुसैनी स्थानीय मो आरिफ का पुत्र है. थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह ने बताया कि इस मामले में वर्ष 2017 को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दहेज हत्याकांड के आरोपित के घर चिपकाया इश्तेहार रून्नीसैदपुर. दहेज हत्याकांड के फरार आरोपित रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खड़का गांव निवासी रामएकबाल राय के पुत्र संतोष कुमार राय के घर पर पुलिस के द्वारा न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार अधिपत्र की विधिवत चस्पा किये जाने की कार्रवाई की गयी. रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या- 545/20 के नामजद आरोपित संतोष राय के विरुद्ध दहेज को लेकर पत्नी चांदनी देवी की हत्या का आरोप है. मृतका के पिता महिंदवारा थाना क्षेत्र के गौसनगर ढ़ाव निवासी चंदेश्वर राय के बयान पर दर्ज उक्त प्राथमिकी में मृतका के पति संतोष राय, ससुर रामएकबाल राय, चचेरा ससुर नथुनी राय व गौसनगर ढ़ाव निवासी रामप्रवेश राय को आरोपित किया गया है. दहेज को लेकर 12 नवंबर 2020 की रात्रि को चांदनी देवी की हत्या करने का आरोप है. फरार आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव में एक मामले में न्यायालय से फरार चल रहे आरोपित के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार अधिपत्र के चस्पा करने की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गयी है. जिन आरोपितों के विरुद्ध इश्तिहार अधिपत्र चस्पा करने की कार्रवाई की गयी है, उनमें तिलकताजपुर निवासी भुट्टा सहनी व उनके पुत्र राजेश सहनी, मोहन सहनी, रवि कुमार व भुट्टा सहनी की पत्नी जयकली देवी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

