रीगा. थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली गांव निवासी सुधांशु राज ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि वह सीतामढ़ी जा रहा था. बराही बाजार चौक पर एक बाइक सवार एक युवक पास आया और गाली-गलौज करने लगा. बिना कारण मारपीट पर उतारू हो गया. इसी क्रम में 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर उस युवक को हिरासत में ले लिया. आरोपित की पहचान बराही गांव निवासी फागुनी बैठा के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उसकी जांच करायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराबी पुत्र की हरकत से तंग आकर पिता ने किया पुलिस के हवाले रीगा. थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह गांव में एक पिता ने अपने शराबी पुत्र की रोज-राेज की हरकत से तंग आकर अपने ही पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित की पहचान स्थानीय निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी है. पिता सत्यनारायण महतो की लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सत्यनाराण महतो ने आवेदन में पुलिस को बताया है कि उनका पुत्र संजीव कुमार हमेशा शराब के नशे में अपनी पत्नी व घर के अन्य सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता रहता है. इसी क्रम में वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर रहा था. शराब के नशे में इधर-उधर गिरने के दौरान उसका सिर फट गया. उसकी रोज-रोज की हरकत से तंग आकर उन्होंने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुलाया और पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के साथ नशे की जांच करवायी. शराब की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शराब के नशे में दो लोग गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार को सिनेमा रोड से गश्ती के दौरान शराब के नशे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों की पहचान थाना क्षेत्र के भवदेपुर निवासी जियाउल्ला आदिल व दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के लतहारा निवासी दीपन महतो के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है