सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी अपने भाड़े के मकान में चोरी की बाइक रखे हुए हैं. तत्काल पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर आरोपी के पास से ग्लैमर बाइक बरामद की. बाद में आरोपी और बाइक को थाने लाया गया. आरोपी से बाइक की कागजात मांगने पर वह देने से इनकार कर दिया. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

