मेजरगंज. प्रखंड मुख्यालय बाजार में शनिवार को पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. घायल की पहचान थाना क्षेत्र के डंगराहा वार्ड नंबर 17 निवासी विक्रम राउत (21 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपित डंगराहा गांव निवासी साजन मंडल को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

