10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi : रॉड व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या

अवैध संबंध को लेकर रविवार की रात भिट्ठा थाने के सुंदरपुर बंटोलवा गांव में एक युवक की लोहे के रॉड व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

सुरसंड (सीतामढ़ी) अवैध संबंध को लेकर रविवार की रात भिट्ठा थाने के सुंदरपुर बंटोलवा गांव में एक युवक की लोहे के रॉड व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. राजा कुमार (21) चोरौत थाने के चिकना गांव के वार्ड संख्या चार निवासी रामाश्रय राय का पुत्र था. उसके शरीर पर गहरे जख्म के दर्जनों निशान पाये गये हैं. वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. ग्रामीणों ने रात में दो बजे घटना की सूचना भिट्ठा थाना के डायल 112 को दी. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, प्रशिक्षु पुअनि द्वय रजनीश कुमार व कुश कुमार व सअनि गोपाल कुमार राम पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव को सीएचसी ले गये. वहीं बंटोलवा वार्ड संख्या 16 निवासी दुखरन राय के पुत्र जगदीश राय व उसकी पत्नी (आरोपी महिला) रीना देवी के घर से युवक का शव बरामद होते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को सुबह पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता व सीओ सतीश कुमार भी सीएचसी पहुंचे. परिजनों से घटना की जानकारी ली. छह नामजद, दो गिरफ्तार रामाश्रय राय ने बताया कि उनका पुत्र तीन वर्ष पूर्व हरिद्वार में एक होटल में नौकरी करता था. उसके साथ आरोपी महिला रीना देवी का पुत्र रमेश कुमार भी काम करता था. राजा जब भी अपने गांव चिकना आता, तो आरोपी महिला का पुत्र कुछ घरेलू सामान बंटोलवा पहुंचा देने को कहता था. यह सिलसिला लगातार जारी रहा. इसी क्रम में रीना देवी से राजा की नजदीकी बढ़ने लगी. छह माह पूर्व राजा व आरोपी महिला का पुत्र हरिद्वार से काम छोड़कर दिल्ली चले गये. पिता ने बताया कि उनके पुत्र राजा का जबसे उक्त महिला से संबंध हुआ, तबसे वह घर में फूटी कौड़ी तक नहीं देता था. सारा पैसा उस महिला को ही देता था. रविवार की रात राजा रीना देवी से मिलने सुंदरपुर बंटोलवा उसके घर गया था. देर रात उसकी हत्या कर दी गयी. परिजन व पूर्व मुखिया व पूर्व प्रमुख सह ग्रामीण ओमप्रकाश राय के साथ सीएचसी पहुंचे. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर रामाश्रय राय के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में दुखरन राय के पुत्र जगदीश राय, उसकी पत्नी रीना देवी, भूलुर राय के पुत्र नंदकिशोर राय, स्व जीनिश राय के पुत्र अनिल कुमार व रीना देवी के दामाद बाजपट्टी थाने के पचरा निमाहि गांव निवासी रामप्रताप राय के पुत्र राजीव कुमार पर हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना की रात महिला का दामाद ससुराल में ही था चिकना गांव से आये राजा के परिजन ने बताया कि घटना की रात रीना देवी का दामाद राजीव कुमार अपनी ससुराल में ही था. वह बीते सप्ताह सुंदरपुर बंटोलवा गांव में आयोजित महावीरी झंडा देखने आया था. तब से वह ससुराल में ही रह रहा था. घटना के बाद से वह फरार हो गया. पुलिस राजीव की गिरफ्तारी को ले उसके गांव बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पचरा निमाहि गांव में भी छापेमारी करने गयी. वह घर से भी फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel