बैरगनिया. नगर के वार्ड नंबर 28 वृति टोला स्थित पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बेल गांव के वार्ड नंबर सात निवासी सत्यनारायण राम के पुत्र राजू राम(27 वर्ष) के रुप में की गयी है. बताया गया है कि वह पिछले तीन दिनों से लापता था. शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. परिजनों को आशंका है कि राजू मजदूरी के लिए जाते समय लघुशंका हेतु पोखर के पास गया होगा तथा पैर फिसलने की वह पोखर में डूब गया. इधर, मृतक की राजमती देवी व भाभी सोनम देवी के साथ साथ अन्य परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

