सीतामढ़ी. डॉ मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा लागू मनरेगा कानून में मोदी सरकार द्वारा परिवर्तन के खिलाफ रविवार को कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी मैदान में सत्याग्रह सह विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील ने किया. प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो अफाक खान, अधिवक्ता संजय कुमार बिररख, मो शम्स शाहनवाज, रितेश रमण सिंह, डॉ राजीव कुमार काजू, संपूर्णानंद झा, रामू मिश्रा, जैनेंद्र कुमार राम, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन कुमार आदि ने कहा कि आम राय से बने मनरेगा कानून से मोदी सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम, रोजगार की गारंटी, ग्राम पंचायतों की स्वायत्तता और काम का अधिकार छीन लिया गया है. विपक्ष को विश्वास में लिए नया कानून संसद में लाया गया और संख्या बल के सहारे देश पर थोपने की कोशिश हो रही है. यह महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपना को चकनाचूर करने की साजिश है. इससे पंचायती राज व्यवस्था कमजोर होगी. नए बिल में राज्य सरकार पर वित्तीय भार डालकर संघीय ढांचे को कमजोर किया जा रहा है. इस मौके पर वीरेंद्र कुशवाहा, सेराज अहमद, आफताब अंजुम बिहारी, विजय सिंह राठौर, डॉ महेंद्र पासवान, ऋतु ठाकुर, शैलेंद्र खिरहर, सोहन प्रसाद, लालू सदा, सिकंदर हयात खान, गुड्डू यादव, प्रो रामप्रवेश कुशवाहा, श्रीभगवान सिंह, सुप्रिया साहू, जगन्नाथ यादव, चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अजय कुमार मिश्रा, रामबाबू सिंह, अंशु कुमार, राहुल रमेश गुप्ता, राजीव कुशवाहा, विवेक झा, मोबश्सिर खान, एनएसयूआइ नेता सक्षम कुमार, शिवम कुमार, पंकज कुमार, अख्तर रजा खान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

