11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव दरवाजे पर पहुंचते ही परिजनों पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़

जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के फुलकाहां पंचायत स्थित रामपुर केशों गांव में शुक्रवार की सुबह डेढ़ बजे के करीब मृतक (53) मोहम्मद मुर्तुजा का शव

शिवहर: जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के फुलकाहां पंचायत स्थित रामपुर केशों गांव में शुक्रवार की सुबह डेढ़ बजे के करीब मृतक (53) मोहम्मद मुर्तुजा का शव पहुंचते ही चिख पुकार मच गई. तथा परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं परिजनों और आस पड़ोस के लोगों द्वारा मृतक मोहम्मद मुर्तुजा का जनाजा लेकर स्थानीय कब्रिस्तान में दफ़नाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.जिसके कारण दिल्ली के किसी हेलमेट कंपनी में काम करता था.जो अपने घर बकरीद के पर्व में आया था. सरकारी बन रहे नहर में मृतक का घर और जमीन पड़ रहा था.जिसे दूसरे जगह घर स्थापित करने के लिए कंपनी से पैसा लेने के लिए दिल्ली जा रहा था. इसी बीच बस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है. मृतक के दो पुत्री किकहत जहां, नेयमत जहां व पुत्र सहनवाज आलम एवं पत्नी इसरत जहां और अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को सुबह 4 बजे के करीब नयागांव निवासी मृतक (41) नौशाद आलम का शव दरवाजे पर पहुंचते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हर तरफ चिख पुकार मच गई. वहीं आस पड़ोस के लोगों और परिजनों द्वारा मृतक के जनाजे को स्थानीय कब्रिस्तान में दफ़ना दिया गया है. साथ ही पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया पंचायत स्थित पकड़ी वार्ड नंबर 7 में शुक्रवार को डेढ़ बजे के करीब मृतक (45) भरत राय का शव घर पर पहुंचते पत्नी व बच्चों के साथ अन्य परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमहीन हो गया.तथा परिजनों और ग्रामीणों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें