10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में निकाली जाएगी भव्य निशान शोभा-यात्रा

श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक मुख्य संरक्षक महंत विनोद दास के आवास पर हुई.

सीतामढ़ी. श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक मुख्य संरक्षक महंत विनोद दास के आवास पर हुई. अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार व संचालन महासचिव सुवंश राय ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से जानकी नवमी के शुभ अवसर पर धूमधाम से पूर्व से आयोजित होते रहे सभी कार्यक्रम धूमधाम मनाने का निर्णय लिया गया. नगर निगम के उप-मेयर आशुतोष कुमार समेत शहर के कई गणमान्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. गत वर्षों की तरह धूमधाम से दिव्य निशान शोभा-यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. माता जानकी, शिव-पार्वती, हनुमान जी, राजा जनक एवं सुनैना जी समेत सदानंद महाराज जी के झांकी शोभायात्रा में शामिल किए जाएंगे. वापसी के बाद जानकी मंदिर में मां सीता का प्राकट्योत्सव मनाते हुए महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 2:00 बजे संगीतमय बधइया कार्यक्रम का आयोजन होगा. शाम में 6:00 बजे उर्विजा कुंड में दीपोत्सव एवं शाम 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने तैयारी का जायजा भी लिया. बैठक में संजय कुमार पप्पू, रामहृदय, मनमोहन कौशिक, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार बबलू, सचिव अरविंद सिंह, मैनेजर अनिल कुमार पांडे, राधेश्याम शर्मा, डॉ मंजय कुमार, वैदेही शरण झा, विवेक कुमार, विशाल गुप्ता, चुलबुल कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार, सुजीत कुमार, मैनेजर कुमार, प्रभुनाथ सिंह, उमेश उपाध्याय, इंजीनियर कृष्ण कुमार यादव, सचिव सह मीडिया प्रभारी जय किशोर साह, ध्रुव सर्राफ, वीरेंद्र कुमार, अमित राज, सत्यम कुमार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel