सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौरा गांव में रविवार को गांव के मंदिर पूजा करने गयी एक 12 वर्षीय बच्ची की डुबकर मौत हो गयी. जिसकी पहचान मेथौरा गांव निवासी कमोद भंडारी की पुत्री सुहानी कुमारी के रूप में की गयी है. बच्ची के डूबने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में काफी देर तक तलाश के बाद खोज निकाला. तब तक बच्ची की मौत हो गयी थी. सूचना पर डुमरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसकी जानकारी डुमरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को बच्ची गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए गयी थी. इसी दौरान वह नदी में जल भरने गयी, जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

