सुप्पी : सुप्पी ओपी के मोहनी मंडल गांव में पति समेत ससुराल वालों ने प्रेमशीला देवी नामक 30 वर्षीया विवाहिता की हत्या मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पति समेत ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार है.
Advertisement
प्रेमशीला हत्याकांड में पुलिस खाली हाथ
सुप्पी : सुप्पी ओपी के मोहनी मंडल गांव में पति समेत ससुराल वालों ने प्रेमशीला देवी नामक 30 वर्षीया विवाहिता की हत्या मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पति समेत ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार है. वहीं लगातार जारी पुलिसिया छापेमारी के बाद पुलिस के डर से गांव के […]
वहीं लगातार जारी पुलिसिया छापेमारी के बाद पुलिस के डर से गांव के अधिकांश लोग घर छोड़ कर अन्यत्र चले गये है. इधर, 10 दिनों के भीतर इलाके में दूसरी विवाहिता की हत्या के बाद जहां दहशत का माहौल है, वहीं चर्चाओं का बाजार गरम है. 10 दिन पूर्व नरहा में दहेज के लिए रानी देवी नामक विवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने उसे केरोसिन तेल छिड़क कर जला दिया था. जबकि बुधवार को पुलिस ने बागमती नदी के तट से जमीन में गाड़े गए प्रेमशीला देवी का शव बरामद किया था.
प्रेमशीला देवी गर्भवती थी. उसकी हत्या किस वजह से हुई यह अब तक साफ नहीं हो सका है. हालांकि थानाध्यक्ष परवीन कुमार प्रभाकर ने आरोपियों की गिरफ्तारी जारी रहने व गिरफ्तारी के बाद हीं हत्या की वजह स्पष्ट होने की बात कहीं है.
बताते चले की मोहनी मंडल गांव में पति समेत ससुराल वालों द्वारा प्रेमशीला देवी नामक 30 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर दी गयी. वहीं शव को बागमती नदी के किनारे मिट्टी में दफना दिया. साथ हीं घर बंद कर पति समेत ससुराल वाले फरार हो गए. मंगलवार को बेटी की विदाई कराने पहुंचे मृतका के पिता नेपाल के सर्लाही जिला के मलंगवा थाना क्षेत्र के अरनाहा गांव निवासी महेंद्र पासवान ने घर में ताला लटका व बेटी-दामाद के मोबाइल के स्वीच ऑफ होने के बाद गांव वालों से पूछताछ की. शक होने पर सुप्पी ओपी में आवेदन देकर पुत्री की हत्या की आशंका जतायी.
इसके आलोक में बुधवार को पुलिस की टीम ने बागमती नदी के पास जमीन में दफनाये गये शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के पिता के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमें मृतका के पति पति संतोष पासवान के अलावा सास-ससुर व ननद को आरोपित किया था.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मोहनी मंडल निवासी परशुराम पासवान के पुत्र संतोष पासवान की शादी आठ साल पूर्व नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना के अरनाहा निवासी महेंद्र पासवान की पुत्री प्रेमशीला देवी के साथ हुई थी. जिससे एक 5 वर्षीय पुत्री बिंदी कुमारी हुई. बिंदी अपने नानी के घर नेपाल में रहती थी. कुछ दिन पूर्व प्रेमशीला की विदाई तय हुई थी. 28 मई को प्रेमशीला ने मोबाइल पर अपने माता-पिता से बात की थी.
जहां पिता ने 30 मई को मोहनी मंडल पहुंच उसकी विदायी कराने की बात कहीं थी. लेकिन अगले हीं दिन उसके बेटी-दामाद का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. तय समय पर महेंद्र पासवान बेटी की विदाई कराने मंगलवार को गांव पहुंचा तो बेटी के घर में ताला लटका पाया. मोबाइल स्वीच ऑफ आने के बाद उसने गांव वालों से जानकारी ली. लेकिन किसी ने भी कुछ नहीं बताया. इसके बाद महेंद्र पासवान इसके बाद उसने सुप्पी ओपी में आवेदन दिया. जहां पुलिस ने शव बरामद किया.
घर बंद कर हत्यारोपित फरार
आरोपितों की तलाश में पुलिस
कर रही छापेमारी
बुधवार को सुप्पी ओपी पुलिस ने मोहनी मंडल गांव से जब्त किया था जमीन में गाड़ा प्रेमशीला देवी
का शव
पति समेत चार के खिलाफ दर्ज
हुई थी हत्या की प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement