बथनाहा : प्रखंड में जनवितरण प्रणाली की दुकानों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला अब गरमाने लगा है. स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर किया है. कहा है, एसएफसी गोदाम से लेकर जविप्र दुकानों तक भ्रष्टाचार अपना पैर फैला लिया है. प्रखंड प्रमुख ममता देवी, उपप्रमुख विनोद बिहारी प्रसाद, मुखिया रामकैलाश ठाकुर, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह व पंसस शंकर ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताते हुए बताया है कि प्रखंड के सभी डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ केरोसिन व खाद्यान्न वितरण में घटतौली किया जाता है.
ऊपर से सरकारी आदेश को ताक पर रखकर उपभोक्ताओं से निर्धारित से अधिक राशि की वसूली भी की जाती है. उपप्रमुख श्री प्रसाद ने बताया कि उन्होंने हरनहिया पंचायत के दो जविप्र दुकानों की जांच की तो पाया गया कि उपभोक्ताओं के साथ घटतौली भी किया जाता है और राशि भी अधिक वसूल की जाती है. डीलरों से पूछताछ करने पर बताया गया कि गोदाम से वजन करके खाद्यान्न का आवंटन नहीं कराया जाता है और चावल पर एवरेज वजन का बिल दिया जाता है, जिसमें गेहूं का वजन 51.500 व चावल का वजन 50.500 अंकित रहता है. जबकि, आधे से भी अधिक बोरे में 42 से 28 किलो ही खाद्यान्न रहता है.