चैती छठ . अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया गया पहला अर्घ
Advertisement
नदी-घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
चैती छठ . अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया गया पहला अर्घ सीतामढ़ी : सूर्योपासना के चार दिवसीय महा पर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को नदी घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शहर से लेकर गांव तक आस्था का अदभूत मंजर दिखा. व्रतियों ने रविवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ […]
सीतामढ़ी : सूर्योपासना के चार दिवसीय महा पर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को नदी घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शहर से लेकर गांव तक आस्था का अदभूत मंजर दिखा. व्रतियों ने रविवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ दिया. वहीं सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ देने के साथ ही आस्था के चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जायेगा.
रविवार की शाम चैती छठ महा पर्व के तहत अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ दिया गया. नदी घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा रहा. दोपहर के बाद ही लोग घाट की ओर कूच करने लगे. पांच बजे के बाद अर्घ देने की होड़ मची रहीं. इस दौरान नदी-घाटों पर आस्था का अविरल मंजर दिखा. वहीं व्रतियों ने भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान शहर के बाइपास घाट, लखनदेई घाट, रामघाट, गोशाला पोखर समेत विभिन्न नदी घाटों पर भीड़ रहीं. यहीं तस्वीर मुख्यालय डुमरा के कैलाशपुरी व परोड़ी घाट पर दिखी.
सुरक्षा के दिखे बंदोवस्त
चैती छठ पर्व को लेकर सुरक्षा के बंदोवस्त रहे. शहर में नगर थाना पुलिस व डुमरा में डुमरा थाना पुलिस सशस्त्र बल के साथ तैनात रहीं. वहीं नगर परिषद व नगर पंचायत के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा की व्यवस्था रहीं.
चोरौत. लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय चोरौत व अमनपुर सहित अन्य गांव में डूबते हुये सूर्य को अर्घ दिया गया. प्रखंड मुख्यालय के नीमवाड़ी पोखड़ा के साथ अन्य पोखड़ में श्रद्धालुओं की भीड़ रहीं.
सुप्पी. आस्था के महापर्व चैती छठ प्रखंड क्षेत्र के ढेंग बागमतीं घाट जमला, अख्ता, सोनाखान, रामपुरकंठ, पुरानी धार नरहा व मोहनीमंडल समेत अन्य पोखर व तालाब में व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ दिया. विभिन्न घाटों को केला के थंभ, आकर्षक लाइट व तिरंगा से सजाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement