तीन िदनों के बाद खुला बैरगनिया बाजार
Advertisement
बैरगनिया में चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात
तीन िदनों के बाद खुला बैरगनिया बाजार गमगीन माहौल में दी गयी अंतिम विदाई बैरगनिया : ठेकेदार सह पूर्व पार्षद राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू का गुरुवार को उनके उनके पैतृक गांव पूर्वी चंपारण के ढाका थाना के फुलवरिया में लाल बकेया नदी के किनारे किया गया. बड़े पुत्र मणि गौतम ने उन्हें मुखाग्नि दी. […]
गमगीन माहौल में दी गयी अंतिम विदाई
बैरगनिया : ठेकेदार सह पूर्व पार्षद राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू का गुरुवार को उनके उनके पैतृक गांव पूर्वी चंपारण के ढाका थाना के फुलवरिया में लाल बकेया नदी के किनारे किया गया. बड़े पुत्र मणि गौतम ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए. ढाका के पूर्व विधायक पवन जायसवाल, पूर्व प्रमुख मनोज जायसवाल, पूर्व नपं अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि संजय प्रसाद, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विनोद वालिया, दीप लाल बघेला,
रामाशीष राय, रामा पासवान, दामोदर गाड़िया, सुरेंद्र सिंह, राजेश पटेल, नीरज जयसवाल, मून्नू जायसवाल, संतोष देशमुख, मो मजहर आलम, रहमतुल्लाह मुखिया समेत सैकड़ों लोगों के साथ बैरगनिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ शव यात्रा में शामिल हुए.
शव पहुंचते ही चीत्कार उठा इलाका
बुधवार की देर शाम राजा बाबू का शव बैरगनिया पहुंचते ही इलाका चीत्कार में डूब गया. शहर के बाबा लाल दास मठ रोड स्थित उनका आवास गमगीन हो गया. पूरी रात परिजन, इष्ट-मित्र व समर्थक शव का अंतिम दर्शन करते रहे. वहीं शोक जताते रहे. जदयू के जिला किसान सेल के उपाध्यक्ष प्रो राज कुमार सिंह, बीस सूत्री के पूर्व अध्यक्ष रामाशीष राय, मिन्हाजुल अंसारी, नगर पंचायत के सभापति मो वसीर अंसारी, उपाध्यक्ष जमीरी लाल साह, पूर्व उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय प्रसाद, पूर्व प्रमुख रामशंकर प्रसाद, भाजपा अध्यक्ष राजेश कुमार, भाजपा नेता दीपलाल बघेला, रमेश क्रांतिकारी, पुल निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक ब्रज मोहन कुमार, शहीद वंशी चाचा सेवा संस्थान के संयोजक अशोक कुमार, दलित नेता रामा पासवान, लोजपा अध्यक्ष जगदीश रमण, रालोसपा अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल खान व जेपी आंदोलन के नेता भाई ओमप्रकाश समेत दर्जनों नेता उनके आवास पर जमे रहे. गुरुवार की सुबह शव लेकर परिजन उनके पैतृक गांव फुलवरिया को रवाना हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement