कार्रवाई. अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी
Advertisement
अभियान में 55 गिरफ्तार
कार्रवाई. अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार को 28 पियक्कड़ व 25 कारोबारी समेत 53 लोग गिरफ्तार किये गये है. जिनसे कुल 1,860 बोतल देसी, विदेशी व नेपाली शराब के अलावा 150 लीटर अर्द्ध निर्मित महुआ शराब जब्त किया गया […]
सीतामढ़ी : जिले में अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार को 28 पियक्कड़ व 25 कारोबारी समेत 53 लोग गिरफ्तार किये गये है. जिनसे कुल 1,860 बोतल देसी, विदेशी व नेपाली शराब के अलावा 150 लीटर अर्द्ध निर्मित महुआ शराब जब्त किया गया है. साथ ही एक बोलेरो, दो बाइक, एक पिकअप वैन व एक टेंपो जब्त किया गया है.
पुलिस, एसएसबी व उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में यह सफलता हासिल की है. सीतामढ़ी शहर में 16 पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है. सुप्पी में 1,050 बोतल शराब जब्त हुआ है. बेला में 4 बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. रून्नीसैदपुर में 150 लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब के साथ एक व्यक्ति, नानपुर में पिक अप वैन व एक बोतल शराब के साथ एक तथा सुरसंड में 381 बोतल नेपाली शराब के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार किया गया है.
परिहार में 9 व मेजरगंज में तीन शराबी पुलिस के हत्थे चढ़े. जबकि सोनबरसा में 360 बोतल शराब लदे टेंपो के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुपरी में 4 बोतल शराब जब्त किया गया है. बैरगनिया में 60 बोतल शराब के साथ कारोबारी व पियक्कड़ समेत 11 लोग गिरफ्तार हुए है. उधर, उत्पाद विभाग ने भी अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम, अवर निरीक्षक धीरज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार व चंद्रशेखर प्रसाद ने बसवरिया व मेहसौल में अलग-अलग छापेमारी कर शराब के नशे में धुत 11 लोगों को गिरफ्तार कर थाने में मामला दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में हुसैना निवासी मो मेराज आलम, नया टोला वार्ड 25 निवासी उमेश साह, मेहसौल वार्ड छह निवासी मो सलाम, बसवरिया विनमा टोला निवासी श्याम चौधरी, भवदेपुर गोट वार्ड 10 निवासी शमसे आलम, भवदेपुर वार्ड 8 निवासी संजय चौधरी, मोहनपुर निवासी राजेश कुमार, मेहसौल वार्ड 25 निवासी वैद्यनाथ सहनी, बसवरिया वार्ड 25 निवासी जगन्नाथ चौधरी, बसवरिया वार्ड 25 निवासी प्रवेश कुमार व नेपाल के धनुषा जिले के ढलके थाना के ढलके निवासी राज बहादुर शामिल है. उधर, नगर थाना पुलिस ने शहर में चलाये गये विशेष अभियान के तहत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें जानकी स्थान वार्ड 7 निवासी कृष्ण कुमार, पुरानी बाजार वार्ड 10 निवासी रमेश कुमार, कोट बाजार वार्ड 12 निवासी शंभु शर्मा व भवदेपुर वार्ड 19 निवासी मो सलीम मनिहार शामिल है. जबकि पुनौरा ओपी पुलिस ने पुनौरा वार्ड 7 में छापेमारी कर स्थानीय निवासी शंभु चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement