19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 45 लाख मूल्य के 94.436 किलोग्राम गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

कचरा संग्रहण केंद्र के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 94.436 किलो गांजा के साथ एक कार सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी नाकेबंदी में थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव स्थित कचरा संग्रहण केंद्र के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 94.436 किलो गांजा के साथ एक कार सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कार पर सवार एक तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी भागीरथ साह के पुत्र संतोष कुमार साह उर्फ पलट साह के रूप में हुई है. जबकि पुलिसिया पूछताछ में फरार हुए तस्कर की पहचान गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक गांव निवासी सुरेंद्र साह के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है. थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुपरी एसडीपीओ सह एएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि पुलिस को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में गांजा की बड़ी खेप लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुअनि द्वय अभिजीत सिंह व राजीव कुमार पांडेय, सअनि राकेश कुमार सिंह के अलावा पुलिस बल व चौकीदार उदय राय, मो उजाले व मो कादिर के साथ की गयी नाकेबंदी में रघरपुरा से पठनपुरा गांव जानेवाली कच्ची सड़क पर उक्त कार को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान इंडियन एयर फोर्स लिखी डीएल 6सीजे 6287 नंबर की कार से लाल रंग के जालीदार प्लास्टिक की छह बोरी में पैक 94.436 किलो गांजा बरामद हुआ. हालांकि भाग रहे तस्कर को पकड़ने के क्रम में प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के पैर में मोच आ गयी. एसडीपीओ सह एएसपी ने बताया कि पकड़े गए व फरार हुए तस्कर की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है. जब्त गांजा का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 45 लाख रुपये आंकी गयी है. गांजा व कार को जब्त कर दोनों तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी नाकेबंदी में थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव स्थित कचरा संग्रहण केंद्र के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 94.436 किलो गांजा के साथ एक कार सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कार पर सवार एक तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी भागीरथ साह के पुत्र संतोष कुमार साह उर्फ पलट साह के रूप में हुई है. जबकि पुलिसिया पूछताछ में फरार हुए तस्कर की पहचान गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक गांव निवासी सुरेंद्र साह के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है. थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुपरी एसडीपीओ सह एएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि पुलिस को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में गांजा की बड़ी खेप लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुअनि द्वय अभिजीत सिंह व राजीव कुमार पांडेय, सअनि राकेश कुमार सिंह के अलावा पुलिस बल व चौकीदार उदय राय, मो उजाले व मो कादिर के साथ की गयी नाकेबंदी में रघरपुरा से पठनपुरा गांव जानेवाली कच्ची सड़क पर उक्त कार को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान इंडियन एयर फोर्स लिखी डीएल 6सीजे 6287 नंबर की कार से लाल रंग के जालीदार प्लास्टिक की छह बोरी में पैक 94.436 किलो गांजा बरामद हुआ. हालांकि भाग रहे तस्कर को पकड़ने के क्रम में प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के पैर में मोच आ गयी. एसडीपीओ सह एएसपी ने बताया कि पकड़े गए व फरार हुए तस्कर की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है. जब्त गांजा का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 45 लाख रुपये आंकी गयी है. गांजा व कार को जब्त कर दोनों तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel