मेजरगंज. सीमावर्ती रूसलपुर गांव में गुरुवार को एसएसबी 20वीं बटालियन ने 90 लीटर नेपाली देसी शराब जब्त किया. जबकि तस्कर फरार होने में सफल हो गया. इस संबंध में शुक्रवार को स्थानीय थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले का अनुसंधान सअनि संजय कुमार मंडल कर रहे हैं. लोन नहीं चुकाने पर दो ऋणी गिरफ्तार मेजरगंज. बैंक से लोन लेने और नहीं चुकाने पर नीलाम पदाधिकारी द्वारा दो व्यक्तियों के विरुद्ध वारंट निर्गत किया गया. इसके आलोक में थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भलोहिया गांव निवासी भगवान महतो व माधोपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को नीलाम पदाधिकारी के न्यायालय में सुपुर्द किया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ललित कुमार ने दी है. शराब के नशे में दो व्यक्ति गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के सोनौल महोदय गांव से शराब के नशे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान स्थानीय भागवत साह और मोहन साह के रूप में की गयी. इस संबंध में स्थानीय थाना में दोनों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है