सुरसंड. एसपी अमित रंजन के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम एसएच 87 के किनारे स्थित साहू आवासीय होटल में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में जुआ खेलते पकड़े गए 28 जुआड़ियों को गिरफ्तार करते हुए जुआ स्थल से आठ लाख 91 हजार 150 रुपये नेपाली करेंसी, 53 हजार भारतीय करेंसी, एक एयरगन, एक नेपाली नंबर की स्कोर्पियो, 28 मोबाइल, 37 पीस कौड़ी व आठ सेट ताश को जब्त कर लिया. जबकि छापेमारी की भनक लगते ही साहू आवासीय होटल के मालिक बनौली निवासी स्व रामखेलावन साह के पुत्र सुरेंद्र साह भाग निकला. पकड़े गए जुआड़ियों की पहचान थाना क्षेत्र के बनौली वार्ड संख्या सात निवासी सुरेंद्र साह के पुत्र राहुल कुमार, रामेश्वर सिंह के पुत्र संजय सिंह, विररख गांव निवासी स्व जयकिशोर पंजियार के पुत्र अमित कुमार, चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत गांव निवासी उपेंद्र मुखिया, बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार निवासी नागेंद्र सहनी, पुपरी थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव निवासी रामबाबू चौधरी, नेपाल के महोत्तरी जिले के श्यामकिशोर सिंह, जलेश्वर वार्ड संख्या तीन निवासी पवन कुमार सिंह, गौशाला बाजार निवासी रामप्रसाद साह वार्ड संख्या दो निवासी कलेवर राय, संजीत कुमार साह, नीगौल निवासी रामसागर साह, बेलगाछी निवासी सुशील कुमार थापा, लोहारपट्टी निवासी बिलटू शर्मा, औरही गांव निवासी रामबाबू यादव व विजय कुमार चौधरी, बर्दीबांस निवासी इसराइल, जलेश्वर निवासी इसराफिल राइन, उदयपुर जिले के कटारी नगरपालिका वार्ड संख्या चार निवासी साजर लामा, सिंधुली जिले के भिमान निवासी देव बहादुर खतीगी, सर्लाही जिले के मलंगवा निवासी रियाज मिकरानी, लालबंदी निवासी कैलाश प्रसाद, धनुषा जिले के सपहा निवासी श्रीनारायण साह, उदयपुर निवासी भीम बहादुर मगर, सिंधुली जिले के भालुवाही निवासी कैलाश धामी, रन बहादुर व देव बहादुर की पत्नी लीला देवी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने स्वयं के लिखित वयान पर विभिन्न धाराओं के तहत 29 आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार 28 जुआड़ियों को जिला से मंगवाए गए कैदी भान से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

