घटना. बाजपट्टी पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना, एएनएम गंभीर रूप से जख्मी
Advertisement
बाइक से कुचल शिक्षिका की मौत
घटना. बाजपट्टी पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना, एएनएम गंभीर रूप से जख्मी मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक व टेंपो किया जब्त पत्नी की मौत पर बिलखते आलोक राम व परिजन को नगद राशि देते प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व अन्य .फोटोÀ प्रभात खबर बाइक सवार की हालत भी दयनीय सीतामढ़ी/बाजपट्टी : सीतामढ़ी-मधुबनी […]
मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक व टेंपो किया जब्त
पत्नी की मौत पर बिलखते आलोक राम व परिजन को नगद राशि देते प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह व अन्य .फोटोÀ प्रभात खबर
बाइक सवार की हालत भी दयनीय
सीतामढ़ी/बाजपट्टी : सीतामढ़ी-मधुबनी स्टेट हाइवे में बाजपट्टी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को टेंपो से गिरने के बाद तेज रफ्तार बाइक से कुचल कर एक शिक्षिका की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतका अनीता देवी (30 वर्षीया) रीगा थाना के भवदेपुर गोट निवासी आलोक कुमार राम की पत्नी थी.
वह बाजपट्टी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मुरलियाडीह में कार्यरत थी. दुर्घटना में टेंपो से गिर कर जख्मी एएनएम मीरा देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं बाइक सवार युवक भी गंभीर रुप से जख्मी है, जिसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. सूचना मिलने पर बाजपट्टी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
टेंपो चालक गिरफ्तार: पुलिस ने टेंपो चालक बाजपट्टी गोट निवासी पंकज कुमार साह को गिरफ्तार कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक व टेंपो जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, मृतका सीतामढ़ी से टेंपो पर सवार होकर स्कूल जा रही थी.
बाजपट्टी पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर टेंपो अनियंत्रित हो गया, जिसमें सवार एएनएम मीरा देवी के साथ शिक्षिका नीचे गिर गयी. बगल से तेज रफ्तार बाइक सवार शिक्षिका को कुचलते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सिर में अत्यधिक चोट की वजह से शिक्षिका ने मौके पर हीं दम तोड़ दिया.
आलोक ने पांच वर्ष पूर्व किया था प्रेम-विवाह
मृतका वर्ष 2011 में पड़ोसी आलोक कुमार राम से प्रेम विवाह किया था. आलोक फूल सजाने का काम करता है. मृतका के पिता व माता की पूर्व में हीं मौत हो चुकी है. वह डेढ़ वर्षीया अनमोल कुमारी की मां थी. मृतका की सास जयकल देवी सदर अस्पताल में ममता पद पर कार्यरत है. पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. शोकसभा के बाद बाजपट्टी प्रखंड के सभी प्राथमिक सरकारी स्कूलों में छुट्टी दे दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement