सीतामढ़ी/रीगा : रीगा-मेजरगंज रोड में डायनकोठी चौक के समीप मंगलवार की दोपहर पेड़ से टकरा कर एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतक की पहचान रीगा थाना के पंछोर गांव निवासी रामाश्रय राम के 22 वर्षीय पुत्र सूरज राम के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर सहियारा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची,
तब तक परिजन शव ले जा चुके थे. उधर रीगा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सहियारा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आनन-फानन में परिजन शव ले गये. रीगा थाने की पुलिस के फर्द बयान के बाद यहां मामला दर्ज किया जायेगा. मालूम हो कि जिस जगह दुर्घटना हुई है, वह सहियारा थाना का क्षेत्र है. युवक नेपाल से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था.