सीतामढ़ी : शहर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में इन दिनों प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल का स्कीम चल रहा है. इन प्रतिष्ठानों में एमके होंडा, श्रीराम बजाज, गंगा बैट्री, पूजा बैट्री, बिरयानी महल, राजटच, देव कंप्यूटर व प्रिमियर गैलरी आदि का नाम शामिल है. यहां खरीदारी के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ रही है.
Advertisement
स्कीम को ले उमड़ रही ग्राहकों की भीड़
सीतामढ़ी : शहर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में इन दिनों प्रभात खबर की ओर से आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल का स्कीम चल रहा है. इन प्रतिष्ठानों में एमके होंडा, श्रीराम बजाज, गंगा बैट्री, पूजा बैट्री, बिरयानी महल, राजटच, देव कंप्यूटर व प्रिमियर गैलरी आदि का नाम शामिल है. यहां खरीदारी के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ […]
गंगा बैट्री का महा डिस्काउंट ऑफर जारी: इस वर्ष भी गंगा बैट्री द्वारा प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत कई आकर्षक योजना लायी गयी है. प्रोपराइटर मो नौसाद खान ने बताया कि फेस्टिवल में खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए महाडिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें ल्यूमिनेश एक्साइड, माइक्रोटेक, सूकैम व तेज इंवरटर के विभिन्न मॉडलों पर 30 से 50 फीसदी तक डिस्काउंट की व्यवस्था की गयी है. बताया कि विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के सोलर प्लेट पर ऑफ सीजन डिस्काउंट का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है.
इसके अलावा घर ऑफिस व दुकान की जरुरतों के लिए दस केवी तक कॉपर ट्रांसफार्मर के बेलटेक ऑटोमेटिक स्टेपलाइजर काफी कम कीमत पर उपलब्ध है. साथ ही कार, ट्रैक्टर व बाइक समेत अन्य वाहनों के लिए उच्चतम जापानी तकनीक की एसएफ सोनीक बैट्री पर अधिक वारंटी तथा स्पेशल डिस्काउंट का लाभ दिया जायेगा. बताया कि इस साल टरूपाक 165 एम्पीयर या 220 एम्पीयर की बैट्री पर 60 माह की वारंटी के साथ एक आकर्षक बैट्री इंभटरट्रॉली मुफ्त दी जा रही है. यहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों को प्रभात खबर द्वारा आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल का अलग से दिया जा रहा है, जिस पर एक से बढ़कर आकर्षक उपहार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement