सेक्रेड हर्ट की छात्र-छात्राओं ने इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का लिया संकल्प
Advertisement
लोगों को पटाखा नहीं फोड़ने की देंगे सलाह
सेक्रेड हर्ट की छात्र-छात्राओं ने इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का लिया संकल्प हम मनायेंगे असली दिवाली सीतामढ़ी : दुर्गा पूजा के बाद लोग अब खुशियों व धन की देवी लक्ष्मी का त्योहार दिवाली मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. घर की रंगाई-पुताई शुरू हो गयी है. व्यवसायी वर्ग के लोग अपने दुकानों को सजाना […]
हम मनायेंगे
असली दिवाली
सीतामढ़ी : दुर्गा पूजा के बाद लोग अब खुशियों व धन की देवी लक्ष्मी का त्योहार दिवाली मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. घर की रंगाई-पुताई शुरू हो गयी है. व्यवसायी वर्ग के लोग अपने दुकानों को सजाना शुरू कर दिये हैं. अपने बजट के हिसाब से लोग गहने व कपड़े बनवाने की सूची तैयार कर रहे हैं.
आर्या सांभवी व अंचिता : कहती है कि दिवाली खुशियों का त्योहार है. इस दिन धन की देवी लक्ष्मी व गणेश की पूजा करेंगे. रंगोली सजायेंगे और वा यु, जल व ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए केरोसिन के बदले घी व सरसों का तेल का प्रयोग करेगी. बच्चों को पटाखा नहीं फोड़ने का सलाह देगी और घर के साथ-साथ आसपास की सफाई करेगी.
स्मृति, आयुषी व यासमिन प्रवीण : दिवाली सुख-शांति व समृद्धि का त्योहार है. इस दिन सभी को खुशी प्रदान करना चाहिए. वायु व ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पटाखे नहीं फोड़ेंगे. घर को सजायेंगे. बच्चों में मिठाइयां बांटेंगे और खुशी मनायेंगे.
आदर्श राज, हिमांशु व आशीष : बताती है कि दिवाली के अवसर पर अपने अभिभावक से नये कपड़े बनवायेंगे. घर की सफाई में मां व पिता जी की मदद करेंगे. पटाखे नहीं फोड़ेंगे. घर के आगे रंगोली मनायेंगे और मिठाइयां बांट कर खुशियां मनायेंगे.
सुमित कुमार व मो शमशाद आलम : दिवाली प्रकाश के विजय का त्योहार है. इस अवसर पर घर व आसपास की सफाई के साथ ही समाज से अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए. साथ ही पर्यावरण की रक्षा को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाना चाहिए. पटाखा नहीं फोड़ने से परहेज करना चाहिए. साथ ही दीपक में केरोसिन के बदले तिल का तेल, कैंडल व बल्ब आदि का प्रयोग करना चाहिए.
नियमित स्वच्छता का लें संकल्प : वरीय शिक्षक मुकुल वर्मा . दीवाली के दिन साफ-सफाई के साथ-साथ धन की देवी लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. साथ ही सामाज में नियमित स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लेना चाहिए.
चीन निर्मित सामग्री का उपयोग न करें : निदेशक, क्रिस्टोफर राज . दिवाली में प्रदूषण बढ़ने की प्रबल संभावना रहती है. इसके लिये हमें जागरूकता होना होगा. साथ ही आधुनिकता के बढ़ते क्रेज पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. हमें अपने राष्ट्र के हित में चीन द्वारा उत्पादित इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट व पटाखों से परहेज करना चाहिए.
पर्यावरण की रक्षा को पौधारोपण करें : प्राचार्या, मेरी एन राज . हमने बच्चों को इकोफ्रेंडली दिवाली मनाने की सलाह दिया है. दिवाली दीपों का उत्सव है, अत: पर्यावरण की रक्षा को ध्यान में रखते हुए दीपक जलाना चाहिए. साथ ही इस शुभ अवसर पर सबों को पौधारोपण कर इसे यादगार बनाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement