सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में बुधवार को दो गुटों के बीच झड़प के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. मारपीट में दशरथ बैठा, शंभु चौधरी, जितेंद्र पासवान समेत छह लोग जख्मी हुए हैं. बताया जाता है कि दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. जमकर रोड़ेबाजी भी हुई. गांव में तनाव के बीच एसएसबी की तैनाती कर दी गयी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा स्वयं पुलिस पदाधिकारियों के साथ कैंप कर रहे हैं.
Advertisement
दो गुटों के बीच झड़प छह लोग जख्मी तनाव िदग्घी गांव में भिड़े लोग
सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में बुधवार को दो गुटों के बीच झड़प के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. मारपीट में दशरथ बैठा, शंभु चौधरी, जितेंद्र पासवान समेत छह लोग जख्मी हुए हैं. बताया जाता है कि दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद […]
अज्ञात व्यक्ति का शव मिला : सीतामढ़ी . नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को सदर अस्पताल में पड़े एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. संवाद प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी दुर्घटना में अत्यधिक चोट के कारण उक्त व्यक्ति की मृत्यु हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाइक दुर्घटना में युवक जख्मी : सीतामढ़ी . रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास बुधवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी बुधन पवनिया के पुत्र मो रसूल पवनिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
नगर थानाध्यक्ष से जवाब-तलब : डुमरा कोर्ट . मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राम बिहारी ने आदेश के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर नगर थानाध्यक्ष से जवाब-तलब किया है. मामला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार सिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के सेना के प्रति दिये गये बयान का है. उक्त मामले में श्री सिंह ने 30 नवंबर 2015 को सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement