Advertisement
समस्तीपुर में बनेगा जेंडर रिसोर्स सेंटर
समस्तीपुर : समाज में लिंग आधारित भेदभाव को दूर कर महिलाओं को पुरुषों के समान हक व अवसर देने के लिये जेंडर रिसोर्स सेंटर की शुरुआत होने जा रही है. जहां महिलाओं का न ही सिर्फ उनके अधिकार की रक्षा की जायेगी, वरन उन्हें दहेज उत्पीड़न आदि प्रताड़ना से भी समाधान मिल सकेगा. महिला विकास […]
समस्तीपुर : समाज में लिंग आधारित भेदभाव को दूर कर महिलाओं को पुरुषों के समान हक व अवसर देने के लिये जेंडर रिसोर्स सेंटर की शुरुआत होने जा रही है. जहां महिलाओं का न ही सिर्फ उनके अधिकार की रक्षा की जायेगी, वरन उन्हें दहेज उत्पीड़न आदि प्रताड़ना से भी समाधान मिल सकेगा.
महिला विकास निगम की ओर से जेंडर रिसोर्स सेंटर को जिला में विकसित किया जायेगा. इस केंद्र को वन स्टॉप सेंटर की तरह बनाया जायेगा. जहां महिलाओं को उनके सभी अधिकार व कानूनी हक की जानकारी हो सकेगी. इसके साथ ही जहां सरकारी विभागों के क्रियाकलापों की जानकारी महिलाओं खासकर अनपढ़ महिलाओं को कम होती है.
ऐसे में जेंडर रिसोर्स सेंटर उन्हें विभाग से उनसे संबंधित मामलों में सहायता भी देगी. इससे उन्हें उनका हक मिल सके. यहीं नहीं जेंडर रिसोर्स सेंंटर एक प्रशिक्षण केंद्र की तरह भी कार्य करेगा. जहां महिला व किशोरियों को नेतृत्व क्षमता का विकास किया जायेगा. उनके व्यक्तित्व विकास में भी यह कारगर साबित होगा.
इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का यहां संचालन होगा. उन्हें आत्मरक्षा के उपाय भी बताये जायेंगे.उन्हें इसके लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षण देकर उन्हें सबल बनाया जायेगा. इसके साथ ही यह महिला विकास निगम की ओर से संचालित महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति योजना, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, पूर्ण शक्ति केंद्र आदि के क्रियान्वयन में उन्हें सहायता प्रदान करेगी. महिला सशक्तीकरण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा महिला लाभार्थी को योजना तक पहुंच बनाना भी है. अगर आंकड़ों को देखे तो जिले में अभी भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से 185553 कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement