9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति सौहार्द का त्योहार है मुहर्रम

सीतामढ़ी : रहमानिया कमेटी मेहसौल के सौजन्य से आजाद चौक पर मंगलवार की संध्या शहीदे-कर्बला कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हाजी मौलाना अजमत साहब ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार शांति का त्योहार है. इसमें लोगों को रोजा रखना चाहिए और इबादत करनी चाहिए. ताजिया निकालना या खेल तमाशा इसलाम में नहीं […]

सीतामढ़ी : रहमानिया कमेटी मेहसौल के सौजन्य से आजाद चौक पर मंगलवार की संध्या शहीदे-कर्बला कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हाजी मौलाना अजमत साहब ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार शांति का त्योहार है. इसमें लोगों को रोजा रखना चाहिए और इबादत करनी चाहिए. ताजिया निकालना या खेल तमाशा इसलाम में नहीं है. लोगों को इससे बचना चाहिए. मौलाना मुर्तुजा ने लोगों को शांति और भाईचारे का पैगाम देते हुए कहा कि लोगों को इसलाम के नियम के अनुरुप हीं कार्य करना चाहिए.

आपस की मुहब्बत हीं खुदा की नेमत है. मौलाना करीइखलाक ने कहा कि हुजूर के बताये हुए रास्ते पर चल कर हीं व्यक्ति खुदा के नजदीक हो सकता है और इमान का पक्का बन सकता है. मंच का संचालन मौलाना कलीमुला साहब ने किया. मौके पर कमेटी के सचिव अलाउद्दीन बिस्मिल, हाजी अब्दुल कादिर, मास्टर अंजार, मो जुनैद आलम, अजीजुर रहमान, पूर्व मुखिया अजीमुद्दीन, सरबर खान, मो अफरोज समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.

मुहर्रम : 241 स्थानों पर दंडाधिकारी : डुमरा. मुहर्रम के मद्देनजर डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस द्वारा संयुक्त रूप से जिले के 241 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इन्हें उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. जिले को चार भागों में विभक्त कर वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में लगातार विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्यवेक्षण करने को कहा गया है.
इनकी हुई प्रतिनियुक्ति : सदर अनुमंडल क्षेत्र के डुमरा, रून्नीसैदपुर, बथनाहा, परिहार व सोनबरसा आदि प्रखंडों पर डीडीसी ए रहमान तो रीगा, बैरगनिया, मेजरगंज व सुप्पी आदि प्रखंडों पर एसडीसी चंदन चौहान नजर रखेंगे. पुपरी प्रखंड पर एडीएम हरिशंकर राम तो बेलसंड अनुमंडल क्षेत्र में एसएफसी के जिला प्रबंधक मो बलाउद्दीन नजर रखेंगे. नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल गोट समेत 39 एवं डुमरा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर समेत 33 स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें