25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन की काटी गयी हाजिरी कार्रवाई. बीडीओ हुए सख्त

योजना की सूची में मृतकों के भी नाम सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड की लगमा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों की बनायी गयी सूची में कई मृतकों का भी नाम शामिल है. सूची में वैसे लोगों का भी नाम शामिल हैं, जिन्हें पूर्व में आवास का लाभ मिल चुका है. इस बाबत वहां […]

योजना की सूची में मृतकों के भी नाम

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड की लगमा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों की बनायी गयी सूची में कई मृतकों का भी नाम शामिल है. सूची में वैसे लोगों का भी नाम शामिल हैं, जिन्हें पूर्व में आवास का लाभ मिल चुका है. इस बाबत वहां के पूर्व सरपंच सुरेंद्र महतो ने डीएम से शिकायत की है. बताया है कि आवास के लिए गरीबों का चयन करना था, लेकिन चयनित अधिकांश लोग सुखी-संपन्न है. वार्ड नंबर-15 व 16 पिछड़ा व अतिपिछड़ा बाहुल्य है.

दोनों वार्ड की जनसंख्या करीब तीन हजार है. अधिकांश परिवार भूमिहीन, खेतीहर, मजदूर व घर विहीन है. चयनित लाभुकों की सूची में उक्त दोनों वार्ड के 40 लोगों का नाम शामिल है. इनमें से अधिकांश को पूर्व में आवास मिल चुका है तो कई का घर छतदार है. श्री महतो ने डीएम से सूची की जांच करा सुखी-संपन्न का नाम हटाने व जरूरतमंदों का नाम शामिल करने की मांग की है. पूर्व सरपंच की माने तो वार्ड के फिदा हुसैन, रघुनाथ साह, दिलीप साह, शारदा देवी, पशुपति देवी, बिंदेश्वर दास, दिनेश दास व रमेश्वर दास शामिल हैं. वहीं रंजन साह, निरंजन साह, रवींद्र सिंह व सिकिल देवी समेत अन्य का मकान छतदार है. इस बाबत आवास सहायक अरविंद सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा बिल के तहत बनी सूची से लाभुकों की सूची बनायी गयी है. हालांकि जांच होनी बाकी है. सूची से सुखी-संपन्न, मृतक व पूर्व से लाभान्वित लोगों का नाम हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें