सीतामढ़ी : व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में शॉपिंग फेस्टिवल के तहत स्कीम चलाया जा रहा है. प्रभात खबर का यह स्कीम जिस भी प्रतिष्ठानों में चलाया जा रहा है, वहां ग्राहकों की भाड़ी भड़ उमड़ रही है. ग्राहक प्रभात खबर के इस स्कीम की खूब सराहना कर रहे हैं. दशहरा से लेकर दिवाली व छठ पूजा तक प्रभात खबर की ओर से हर वर्ष शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिसमें 200 या इससे अधिक की खरीददारी करने पर ग्राहकों को विभिन्न प्रकार का आकर्षक उपहार दिया जाता है. इसके लिए खरीददारों को संबंधित दुकानों के शॉप नंबर से एक मैसेज करना पड़ता है. जिन प्रतिष्ठानों में प्रभात खबर का यह विशेष स्कीम चलाया जा रहा है, उनमें पूजा बैट्री, श्रीराम बजाज, देव कंप्युटर, एमके होंडा, गंगा बैट्री, राज टच व बिरियानी महल शामिल हैं.
शॉपिंग फेस्टिवल में दुकानों पर उमड़ रही है ग्राहकों की भीड़
सीतामढ़ी : व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में शॉपिंग फेस्टिवल के तहत स्कीम चलाया जा रहा है. प्रभात खबर का यह स्कीम जिस भी प्रतिष्ठानों में चलाया जा रहा है, वहां ग्राहकों की भाड़ी भड़ उमड़ रही है. ग्राहक प्रभात खबर के इस स्कीम की खूब सराहना कर रहे हैं. दशहरा से लेकर दिवाली व छठ पूजा तक […]
शहर के लखनदेई पुल के समीप केवल महिलाओं के लिए खुले शोरूम राज टच इस त्योहारों के मौके पर महिलाओं के लिए खास इंतजाम किया है. शोरूम में लेडिज सैंडिल के अलावा एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्लेट फॉर्म हिल, वैज हिल, पैंसिल हिल, उची हिल, फ्लैट जूती, फ्लैट सैंडिल, पैंसिल हिल जूती, वैज हिल जूती, सैंडिल व फ्लैट सैंडिल समेत अन्य जूते मौजूद हैं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement