बोखड़ा (सीतामढ़ी) : प्रखंड के खड़का गांव में रविवार की सुबह बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर गिरे तार को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े एक निजी मिस्त्री की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान खड़का के छोटू मिश्र (23) के रूप में हुई है. बताया गया है कि छोटू मिश्र आइटीआइ पास कर बेरोजगार था. विगत दो वर्षों से बिजली विभाग के एक निजी मिस्त्री के साथ बिजली से संबंधित काम करता था. गांव के बजरंगबली मंदिर के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर पर 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था.
उसी को ठीक करने के लिए निजी मिस्त्री ने छोटू को पोल पर चढ़ा दिया. वह काम कर रहा था कि करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि ग्रामीण उसे जाले पीएचसी में ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार को था सहारा : मुखिया मदनमोहन झा, जिला पार्षद संजय झा, पंसस मुन्नी कुमारी व सरपंच रामदेव झा ने मामले की पुष्टि की है. बताया कि छोटू दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता उपेंद्र मिश्र गांव में भोज के दौरान रसोइया का काम करते हैं. हालांकि जैसे-तैसे पैसे का उपाय कर पुत्र छोटू को आइटीआइ पास कराये थे. यह सोंच कर कि घर की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा. छोटू की मौत से उनके सपने पर पानी फिर गया. उसकी मौत से मानों श्री मिश्र पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. छोटू की मां विकलांग है. छोटा भाई करीब छह वर्ष का है. बहन शादी के लायक हो गयी है.
दिलायी जायेगी सहायता
जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि तार ठीक करने के दौरान विद्युत प्रवाहित कैसे हो गयी. शट डाउन कर ही किसी तरह की खराबी को ठीक किया जाता है. परिजन आवेदन देंगे तो वरीय अधिकारी से मिल कर मृतक के परिजन को सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया जायेगा.
अमित कुमार, विद्युत कनीय अभियंता