14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 घंटे बाद मिला राकेश का शव

तलाश. एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत लायी रंग, दिनभर जमे रहे लोग मारपीट को ले आधा दर्जन नामजद समेत सैकड़ों अज्ञात पर प्राथमिकी शव की तलाश करती एसडीआरएफ की टीम व घटनास्थल पर बैठे, बीडीओ, सीओ व अन्य. घटनास्थल पर डटे रहे बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, मुखिया व सैकड़ों ग्रामीण सीतामढ़ी : एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के […]

तलाश. एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत लायी रंग, दिनभर जमे रहे लोग

मारपीट को ले आधा दर्जन नामजद समेत सैकड़ों अज्ञात पर प्राथमिकी
शव की तलाश करती एसडीआरएफ की टीम व घटनास्थल पर बैठे, बीडीओ, सीओ व अन्य.
घटनास्थल पर डटे रहे बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, मुखिया व सैकड़ों ग्रामीण
सीतामढ़ी : एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद जिला मुख्यालय के कैलाशपुरी मोहल्ला स्थित लखनदेई नदी में डूब कर मौत की आगोश में सोये 22 वर्षीय राकेश के शव को गुरुवार को खोज निकाला. राकेश का शव निकालने में एसडीआरएफ टीम के पसीने छूट गये. कड़ी धूप के बाद भी वे राकेश के शव को तलाश करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरत रहे थे. शव की तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम व दो बोट लगाया गया था.
राकेश की मौत लखनदेई नदी में डूब कर बुधवार की दोपहर तकरीबन 1.30 बजे हुई थी. राकेश के डूबने के बाद उसके शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम उसी दिन 4.30 बजे पहुंची थी. रात्रि नौ बजे तक एसडीओ संजय कृष्ण, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष छोटन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गौरी यादव समेत हजारों ग्रामीण की उपस्थिति में एसडीआरएफ की टीम ने शव को तलाश करना आरंभ किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. अगले दिन पुन: अधिकारियों की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम ने सुबह छह बजे से शव को तलाश करना आरंभ किया.
तेज धूप रहने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम पूरी तत्परता के साथ राकेश के शव को तलाश कर रहे थे. सैकड़ों की संख्या में विश्वनाथपुर व कैलाशपुरी मोहल्ला के लोग भी नदी किनारे जमा होकर टीम के सदस्यों का हौंसला बढ़ा रहे थे. 10 बजे तक शव नहीं मिलने पर विश्वनाथपुर गांव के धर्मनाथ यादव, विकास यादव, रौशन, अमरजीत, धर्मेंद्र यादव, पप्पू यादव, राजकुमार व मोनू समेत दर्जनों युवकों ने रस्सी के सहारे नदी में प्रवेश कर कुंभी का काट कर हटाना शुरू किया. जिसका नतीजा रहा कि एसडीआरएफ की टीम ने युवकों के सहयोग से शव का तलाश कर लिया. दौरान मुखिया प्रतिनिधि गौरी यादव भी अपना सहयोग दे रहे थे. इधर राकेश की मौत को लेकर विश्वनाथपुर व मेजरगंज प्रखंड के हरपुर पिपरा गांव में गम का माहौल है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते मुखिया प्रतिनिधि व अन्य.
परिजनों को मिलेगा चार लाख का मुआवजा: राकेश को तलाश करने के बाद उसके शव को विश्वनाथपुर गांव स्थित उसके रिश्तेदार के कपलु राय के घर ले जाया गया. जहां शव को देख कर सभी विलाप करने लगी.
खासतौर पर महिलाओं के विलाप से सब की आंखें नम हो रही थी. वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान नगर पंचायत के समीप डीडीसी सह प्रभारी डीएम ए रहमान ने भी शव को देखा. वहां से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. बाद में उन्होंने बताया कि मृत युवक राकेश के परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार लाख का मुआवजा दिया जायेगा.
प्रदर्शनकारियों पर हथियार व पथराव का आरोप: इधर राकेश के शव की तलाश करने को लेकर सड़क जाम करने के दौरान उत्पन्न उपद्रव को लेकर सदर डीएसपी के अंगरक्षक के बयान पर डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना को लेकर आधा दर्जन से अधिक नामजद व सैकड़ों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों पर सदर डीएसपी के अंगरक्षक के साथ मारपीट करने व हथियार छीनने समेत अन्य आरोप दर्ज किये गये है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें