पुरस्कार दिखाते िवजेता पाठक.
Advertisement
उपहारों का वितरण शुरू पाठकों ने जाहिर की खुशी
पुरस्कार दिखाते िवजेता पाठक. सीतामढ़ी : इस होली भर लो झोली लक्की ड्रॉ कूपन के तहत मंगलवार से कारगिल चौक स्थित प्रभात खबर कार्यालय में उपहारों का वितरण प्रारंभ हो गया. उपहारों के वितरण शुरू होने से पाठकों में खुशी का माहौल है. पहले दिन दर्जनों लोगों ने कार्यालय से अपना उपहार पाया और प्रभात […]
सीतामढ़ी : इस होली भर लो झोली लक्की ड्रॉ कूपन के तहत मंगलवार से कारगिल चौक स्थित प्रभात खबर कार्यालय में उपहारों का वितरण प्रारंभ हो गया. उपहारों के वितरण शुरू होने से पाठकों में खुशी का माहौल है.
पहले दिन दर्जनों लोगों ने कार्यालय से अपना उपहार पाया और प्रभात खबर की इस स्कीम की प्रशंसा की. पाठकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पाठकों में उत्साह पैदा होता है. उपहार वितरण के दौरान कार्यालय प्रभारी अमिताभ कुमार के अलावा प्रसार विभाग के इंद्र भूषण कुमार, स्थानीय रिटेलर रंजन कुमार व एजेंट प्रतिनिधि रविंद्र सिंह समेत कार्यालय के अन्य लोग उपस्थित थे.
पहले दिन शिवहर के पिपराही निवासी विजय कुमार को मोबाइल फोन, रून्नीसैदपुर निवासी शिव किशोर साह को सुटिंग-शर्टिंग, डुमरा निवासी मुकेश कुमार को मिक्सर ग्राइंडर, पारसनाथ प्रसाद, भवदेवपुर निवासी चंदन कुमार व बथनाहा के रामनगर गांव निवासी पंकज कुमार को लेमन सिक्युजर, मेला रोड निवासी अनील कुमार, बेलाही निवासी सौरभ कुमार व बैरगनिया निवासी रमेश कुमार को वाफर मेकर सेट, अनंत राय, कन्हमा निवासी अमन कुमार, राघोपुर निवासी राजू कुमार, प्रेमनगर निवासी प्रिंस कुमार ठाकुर व डुमरा निवासी अमरनाथ प्रसाद को ऑलमंड ऑयल उपहार प्राप्त हुआ.
जबरन चंदा वसूला तो होगी कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement