हादसा. अफसरों के समय से नहीं पहुंचने पर लोग हुए आक्रोशित, शव रख कर किया जाम
Advertisement
बालक की मौत से भड़के लोग, बस फूंकी
हादसा. अफसरों के समय से नहीं पहुंचने पर लोग हुए आक्रोशित, शव रख कर किया जाम परिहार चौक पर बस दुर्घटना में एक बालक की मौत हो गयी़ मौत से आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया व सड़क जाम कर िदया़ आगजनी कर सड़क कर दिया जाम नहीं पहुंचे था जिला […]
परिहार चौक पर बस दुर्घटना में एक बालक की मौत हो गयी़ मौत से आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया व सड़क जाम कर िदया़
आगजनी कर सड़क कर दिया जाम
नहीं पहुंचे था जिला से कोई अधिकारी
परिहार : परिहार चौक के समीप सोमवार को बस की ठोकर से एक बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. चालक बस को छोड़ फरार हो गया. देखते ही देखते लोग उग्र हो गये और बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी़ शीशे तोड़ दिये गये. बाद में उसमें आग लगा दी गयी. सड़क जाम कर दिया गया. लोग प्रदर्शन करने लगे. टायर जला कर सड़क जाम किया गया था. प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की जा रही थी. इतना ही नहीं, आक्रोशित लोगों ने बस की सीटें उखाड़ कर आग के हवाले कर दिया. घटना शाम करीब पांच बजे की है. मौके पर बीडीओ निरंजन कुमार व थानाध्यक्ष सुधीर कुमार दल-बल के साथ कैंप कर रहे हैं.
मृतक की पहचान परिहार निवासी अजय सिंह के छह वर्षीय पुत्र के रूप में की गयी है. मृतक के नाम का पता नहीं चल सका है. मुस्कान नामक बस नंबर बीआर-30 पी-5769 बेला से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी. विपरित दिशा से उक्त बालक स्कूल से घर लौट रहा था. उसके पीठ पर बैग लदा हुआ था. बस की ठोकर से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. लोग पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे हैं. इसके पीछे के कारणों की जानकारी नहीं चल सकी है. प्रशासन भी यह नहीं बता पा रहा है कि आखिर लोगों की मांग क्या है.
लोग बस मालिक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मामले से वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. इधर, शाम 7 बजे तक एक भी वरीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके थे. जाम लगा ही हुआ था.
करीब पांच घंटे बाद समाप्त हुआ जाम
स्थानीय चौक पर बस की ठोकर से एक बालक की मौत के बाद उग्र लोगों ने काफी समय तक शोर-शराबा व प्रदर्शन किया. शाम पांच बजे से रात के 9:40 बजे तक सड़क जाम रहा और हंगामा होता रहा. खास बात यह कि स्थानीय अधिकारियों की सूचना के बावजूद जिला या अनुमंडल से एक भी वरीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जाम के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. परिहार बाजार होकर कई बसों का संचालन होता है. जाम व हंगामें के कारण एक ओर जहां कई बसों का परिचालन रद्द करना पड़ा तो कई को रूट बदल कर गंतव्य स्थान तक ले जाना पड़ा. लोगों के आक्रोश को देख स्थानीय दूकानदार धड़ाधड़ अपनी दुकानों को शटर गिरा लिये.
कोई भी दुकानदार रिस्क लेने को तैयार नहीं था. घटना स्थल पर टायर जलाया गया था. बस की सीटों को आग के हवाले कर दिया गया. बस में भी दो बार आग लगायी गयी. संयोग रहा कि प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुये पानी डाल कर आग बुझा दिया और उक्त बस बर्निंग बस बनने से बस गयी. बीडीओ निरंजन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
इसी आश्वासन पर परिजन व लोग माने हैं और सड़क जाम समाप्त किये हैं. बता दें कि घटना के काफी समय बाद वरीय अधिकारी में एक मात्र सुरसंड इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार पहुंचे थे. वैसे जिला से काफी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया था. सड़क जाम के कारण जाम में फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा़ उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में विलंब हुआ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement