अपराध. गले में रस्सी का फंदा डालकर जमीन पर घसीटा
Advertisement
महिला की हत्या का प्रयास
अपराध. गले में रस्सी का फंदा डालकर जमीन पर घसीटा बेलसंड नगर पंचायत सात में महिला के गले में फंदा डालकर उसे जमीन पर घसीटा गया़ घटना को सास, पति व ननद ने मिलकर अंजाम दिया़ सीतामढ़ी : बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या-सात में शनिवार की देर शाम गले में रस्सी लगा कर एक […]
बेलसंड नगर पंचायत सात में महिला के गले में फंदा डालकर उसे जमीन पर घसीटा गया़ घटना को सास, पति व ननद ने मिलकर अंजाम दिया़
सीतामढ़ी : बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या-सात में शनिवार की देर शाम गले में रस्सी लगा कर एक महिला की हत्या की कोशिश की गयी. रस्सी का फंदा डाल कर उसे दूर तक घसीटा गया. गंभीर रूप से जख्मी मो आलमगीर की पत्नी कौशर खातून(40 वर्षीया) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उसकी गरदन पर रस्सी का स्पष्ट निशान है.
नगर थाने की पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है. जिसमें पति मो आलमगीर के अलावा सास सलीमा खातून एवं ननद ओसीमा खातून को आरोपित किया है.
बताया है कि वह चार पुत्रों की मां है. एक पुत्र मायके में नाना के घर रहता है, जबकि तीन पुत्र उसके पास रहता है. इलाज का खर्च मांगने पर पति, सास व ननद उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. इसको लेकर उक्त तीनों ने गले में रस्सी का फंदा लगा कर हत्या करने का प्रयास किया.
पड़ोसियों के हस्तक्षेप करने पर उसकी जान बची. पुत्र तीन वर्षीय सोहैल व दो वर्षीय रोहैल को उक्त लोगों ने उससे छीन कर कब्जे में रखा है. पीड़िता रून्नीसैदपुर थाना के खरपट्टी गांव निवासी अताउर्रहमान की पुत्री है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
पति, सास व ननद ने दिया घटना को अंजाम
पुत्रों को छीन कर कब्जे में लिया
इलाज का खर्च मांग रही थी पीड़िता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement