फल व सब्जी की खेती को मिट्टी की जांच जरूरी
Advertisement
प्रसून किसान क्लब ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
फल व सब्जी की खेती को मिट्टी की जांच जरूरी सीतामढ़ी : प्रसून किसान क्लब द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से चैनपुरा ग्राम में किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रामेश्वर प्रसाद एवं क्लब के जिलाध्यक्ष रामश्रेष्ठ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित […]
सीतामढ़ी : प्रसून किसान क्लब द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से चैनपुरा ग्राम में किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रामेश्वर प्रसाद एवं क्लब के जिलाध्यक्ष रामश्रेष्ठ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ प्रसाद ने किसानों से रसायनिक उर्वरक की बढ़ी हुई कीमत को देखते हुए खेती की लागत को कम करने के लिए रसायनिक उर्वरक का प्रयोग कम से कम करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि इसके एवज में वर्मी कंपोस्ट, सड़ा हुआ गोबर, हरी खाद, ढैंचा एवं ट्राइकोडरमा का प्रयोग अधिक मात्रा में करें ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बना रहे. डॉ सच्चिदा प्रसाद ने धान में लगने वाले कीड़े की जानकारी देते हुए कहा कि कॉपर ऑक्सीक्लोराइड तीन ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करने से धान में अच्छा फली पकड़ेगा व दाना भी संपुष्ट होगा. उद्यान वैज्ञानिक डॉ मनोहर पंजिकार ने फल व सब्जी की खेती के लिए मिट्टी जांच की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मिट्टी जांच से यह पता चलता है कि मिट्टी में किस पोषक तत्व की कमी है.
पशुपालकों के बीच दवा का वितरण
पशु चिकित्सक डॉ किंकर कुमार ने पशुओं में होने वाली प्रमुख बीमारी गलघोंटू, थनैला, बंझापन जैसे रोग के लक्षण व प्राथमिक उपचार की जानकारी दी. शिविर में मौजूद गाय, बैल, भैंस एवं बकरी पालकों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर सुजीत कुमार, मनोज कुमार, रामनंदन सिंह, बिंदेश्वर सिंह, सुलेश्वर सिंह, विक्रमादित्य, लक्ष्मी सिंह, शिवजी सिंह समेत कई कृषक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement