सुरसंड : प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी स्थित रातो नदी की तेज धार में डूबी साधुशरण मंडल की पुत्री नीशु कुमारी का शव मंगलवार की सुबह सिंगियाही गांव के सरेह से बरामद कर लिया गया. सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने डूबी तीन लड़कियों का शव बरामद किया था. वहीं नीशु के शव की तलाश की जा रही थी. सूचना पर सीओ सुधांशु शेखर व भिट्ठा ओपी प्रभारी मिहिर कुमार मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सीओ ने मृतक के परिजन को तत्काल आपदा कोष से चार लाख रुपये का चेक दिया है. बताया जाता है कि सुबह घास काट रही महिलाओं ने शव देख कर ग्रामीणों को सूचित किया. उधर विधायक प्रतिनिधि रामनाथ यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, जब्बार अंसारी, मनोज आजाद समेत अन्य नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना दी. विधायक सैयद अबू दोजाना ने घटना पर दु:ख प्रकट किया है. 11 सितंबर को रातो नदी में डूब कर चार बच्चियों की मौत हो गयी थी.