जब्त शराब के साथ एसएसबी जवान.
Advertisement
भारी मात्रा में शराब जब्त, दो गिरफ्तार
जब्त शराब के साथ एसएसबी जवान. मेजरगंज में एसएसबी की कार्रवाई, 315 बोतल शराब जब्त सीतामढ़ी : सीमावर्ती इलाके में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्राय: प्रतिदिन नेपाल से शराब की खेप लेकर आ रहे तस्कर व कारोबारी पुलिस अथवा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के हत्थे चढ़ […]
मेजरगंज में एसएसबी की कार्रवाई, 315 बोतल शराब जब्त
सीतामढ़ी : सीमावर्ती इलाके में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्राय: प्रतिदिन नेपाल से शराब की खेप लेकर आ रहे तस्कर व कारोबारी पुलिस अथवा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के हत्थे चढ़ रहा है. पिछले एक सप्ताह के अंदर सैकड़ों लीटर विदेशी व देसी शराब बरामद किया गया है. बुधवार की शाम पुपरी पुलिस ने मधुबनी चौक के पास से चेकिंग के दौरान दो गैलन देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं मेजरगंज में माधोपुर कैंप के एसएसबी जवानों ने 315 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है.
पुपरी : पुलिस ने मधुबनी बेस कैंप से दो गैलन में रखे हुए 19 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को दबोचा है. पकड़ा गया कीर्तन कुमार एवं रामजन्म मुखिया परसौनी गांव का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मेजरगंज : माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने विशेष नाका के दौरान सुबह 315 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है. तस्कर भागने में सफल रहे. कैंप इंचार्ज मुकेश डबराल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीन महिला तस्कर अलग-अलग बोरी में रख कर शराब की खेप ले जा रही थी.
पिलर संख्या-333/40 के समीप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान तीनों महिलाएं शराब फेंक कर भाग गयी. जब्त शराब में 314 बोतल नेपाली सौंफी एवं एक बोतल एसी ब्लू शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement