सीतामढ़ी : नेपाल के पूर्व उद्योग मंत्री व नेपाल सद्भावना पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार झा की हत्या की योजना बनायी गयी है. सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने गुरुवार को इसका खुलासा किया है. एसपी डॉ गणेश रेग्मी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने इस संबंध में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसमें रौतहट जिले के मुड़वलवा गाविस वार्ड संख्या- तीन निवासी मुन्ना कुमार यादव एवं बगही गाविस वार्ड संख्या- एक निवासी अवध लाल महतो शामिल है.
गौर जिला पुलिस कार्यालय में दोनों से सघन पूछताछ की जा रही है. एसपी डॉ रेग्मी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोह से है. दोनों ने फेसबुक पर मुस्कान श्रेष्ठ के नाम से फेक अकाउंट खोल कर पूर्व मंत्री से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या की योजना बनायी थी. फेसबुक पर फेक अकाउंट
के माध्यम से दोनों ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुड़वलवा के प्रधानाध्यापक रविशंकर यादव से भी 50 लाख की रंगदारी मांगी थी.
सुपारी के लिए मांगा था 20 लाख
वहीं सद्भावना पार्टी के रौतहट जिलाध्यक्ष शेख जमशैद से श्री झा की हत्या की सुपारी देने के लिए 20 लाख की मांग की थी. प्रधानाध्यापक व जमशैद ने इसकी सूचना एसपी को दी. इसके बाद प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया. एसपी ने घटना में संलिप्त अपराधियों को दबोचने के लिए डीएसपी नवीन कृष्ण भंडारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया.