11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानदार को किया अधमरा

दुस्साहस. अस्पताल रोड में हमलवारों ने किया दवा व्यवसायी पर हमला दोनों का सिर फटा, सदर अस्पताल में भर्ती कैश काउंटर से रुपये लूटे, प्राथमिकी सीतामढ़ी : नगर के सदर अस्पताल रोड में मंगलवार की सुबह अंबेदकर मेडिकल हॉल के मालिक राजेश कुमार उर्फ बबलू एवं उसके भाई राजन कुमार उर्फ राकेश कुमार को रॉड […]

दुस्साहस. अस्पताल रोड में हमलवारों ने किया दवा व्यवसायी पर हमला

दोनों का सिर फटा, सदर अस्पताल में भर्ती
कैश काउंटर से रुपये लूटे, प्राथमिकी
सीतामढ़ी : नगर के सदर अस्पताल रोड में मंगलवार की सुबह अंबेदकर मेडिकल हॉल के मालिक राजेश कुमार उर्फ बबलू एवं उसके भाई राजन कुमार उर्फ राकेश कुमार को रॉड से मार कर लहूलुहान कर दिया. हमलावरों ने दुकान में घुस कर जम कर उत्पात मचाया.
आरोप है कि कैश काउंटर में रखे रुपये लूट लिये एवं कीमती दवा को रोड पर गिरा कर नष्ट कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस ने घायल राजेश कुमार का बयान दर्ज किया है.
जिसमें अस्पताल के सेवानिवृत्त कर्मचारी राम एकबाल महतो, उसके भतीजा धर्मेंद्र कुमार महतो, गौतम महतो, सोनू रॉक, कन्हाई ठाकुर, महाशंकर के अलावा 15 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. पुलिस को दिये बयान में राजेश ने रंगदारी को लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही है. बताया है कि इससे पूर्व भी घटना को अंजाम दिया गया था, जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज है. घटना को लेकर अस्पताल रोड में तनाव की स्थिति बनी हुई है. सूचना पर पहुंचे नगर थाना के दारोगा मधुसूदन झा ने घटना का जायजा लिया.
25 हजार रंगदारी मांगने का आरोप:दुकान मालिक ने आरोप लगाया है कि दो सितंबर को राम एकबाल महतो अपने भतीजा धर्मेंद्र के साथ दुकान पर आया और बतौर रंगदारी 25 हजार रुपये की मांग की. रुपये देने से इनकार करने पर दोनों जान से मारने व इसका अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया. पुन: तीन सितंबर की सुबह करीब नौ बजे राम एकबाल महतो, धर्मेंद्र कुमार महतो, गौतम महतो, कन्हाई ठाकुर, महाशंकर 15 से 20 अज्ञात लोगों के साथ आया और फैट मुक्का से मार कर जख्मी कर दिया.
दोनों भाइयों काे किया लहूलुहान तनाव
अस्पताल में भर्ती दुकान मालिक व उसका भाई व दुकान का जायजा लेते पुलिस अधिकारी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में दोनों गुटों की ओर से आवेदन दिया गया था. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
रोड पर फेंकी दवाइयां: जानकारी के अनुसार, राजेश अपने भाई राजन के साथ दुकान पर बैठा था. सुबह करीब नौ बजे राम एकबाल महतो, धर्मेंद्र कुमार महतो के अलावा 15 से 20 की संख्या में लाठी, डंडा, हॉकी स्टीक व रॉड से लैस लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद कैश काउंटर में रखे रुपये लूट लिये, वहीं कीमती दवाइयों को रोड पर फेंक कर नष्ट कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें